SSC CHSL Notification 2022: जारी हुआ एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन, 4500 पदों पर भर्ती का मौका, आज से करें अप्लाई

SSC CHSL Exam 2022 Notification 2022, SSC CHSL Exam Notification 2022 Released, ssc.nic.in: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2022 का इंतजार खत्म हो चुका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL)‌ 10+2 एग्जाम 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया है।

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2022

SSC CHSL Notification 2022, SSC CHSL Exam Notification 2022 Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL)‌ 10+2 एग्जाम 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी SSC CHSL Exam 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 6 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

SSC CHSL Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल एग्जाम (SSC CHSL Exam 2022) के माध्यम से लगभग 4500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, डेटा इनपुट ऑपरेटर (DEO) पदों के लिए वेतन लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक वेतन मिलेगा।

End Of Feed