SSC CHSL 2023: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी की बहार, एसएससी सीएचएसएल के 1600 पदों पर भर्ती, 30000 रुपये प्रतिमाह सैलेरी

SSC CHSL Recruitment 2023, Sarkari Job For 12th Pass: कर्मचारी चयन आयोग ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयो विभागों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर असिस्टेंट, पोस्ट असिस्टेंट व जूनियर सेक्रेटेरिएट के 1600 से अधिक पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CHSL Recruitment 2023, Sarkari Job For 12th Pass

Sarkari Job For 12th Pass: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी की बहार

SSC CHSL Recruitment 2023, Sarkari Job For 12th Pass: 12वीं पास कर सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयो विभागों के पदों पर बंरर भर्ती (SSC CHSL 2023) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एलडीसी, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्सटेंट, पोस्ट असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट के 1600 से अधिक पदों की रिक्तियों पर भर्ती (Sarkari Naukri 2023) की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन पदों पर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों का चयन कर लिय जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेन कर (SSC CHSL Vacancy 2023) सकते हैं। यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 08 जून 2023 का समय दिया जाएगा, ऐसे में यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आधिकारिक साइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL Recruitment 2023: किस पद पर कितनी भर्तीकर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के तहत डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक के कुल 1600 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें सर्वाधिक पद जूनियर सचिवालय सहायक के पद शामिल हैं।

Sarkari Job For 12th Pass: शैक्षणिक योग्यतायहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Sarkari Naukri 2023: आयु सीमायहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आय़ु 21 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही यहां अभ्यर्थियों को एज रिलेक्सेशनके आधार पर छूट दिया जाएगा।

SSC CHSL Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर SSC CHSL Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  4. एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
नीचे डाउलोड पर क्लिक कर फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें या फिर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

SSC CHSL Vacancy 2023: ये दस्तावेज करें अपलोड
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर

SSC CHSL Exam Pattern, Syllabus: क्या होगा परीक्षा पैटर्नएसएससी सीएचएसएल 2023 के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो, यहां अभ्यर्थियों से 100 मार्क्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 25 मार्क्स के 25 इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न और गणित व अंग्रेजी भाषा से 25 मार्क्स के 25 प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स का होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे यानी 60 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के एक तिहाई मार्क्स काटे जाएंगे। ऐसे में सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें।

SSC CHSL Selection Process: यहां जानें चयन प्रक्रियायहां अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके चयनित उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन कर कॉल लेटर सौंप दिया जाएगा।

SSC CHSL Salary: कितनी होगी सैलेरीइन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलेरी निर्धारित होगी। इसके तहत उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited