SSC CHSL Exam 2024: सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की तारीख घोषित, 3712 पदों के लिए इस दिन होगा एग्जाम

SSC CHSL Tier 2 Exam 2024 Date and Time: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल यानी SSC CHSL के लिए अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। इस साल 10+2 सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अब एग्जाम शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

SSC CHSL Exam Date

SSC CHSL Tier 2 एग्जाम की तारीख

SSC CHSL Tier 2 Exam 2024 Date and Time: एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल यानी SSC CHSL के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स टियर 1 परीक्षा पास कर चुके हैं वो SSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर 2 एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 मई 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 मई थी। इस वैकेंसी के लिए टियर 1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 के बीच हुई थी, जिसका रिजल्ट 6 सितंबर को जारी हो गया। अब टियर का शेड्यूल जारी हो गया है।

SSC CHSL Tier 2 Exam Schedule ऐसे करें चेक

  • SSC CHSL एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाकर पहले New Updates पर क्लिक करें।
  • इसके बाद के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर SSC CHSL Tier 2 Exam का शेड्यूल खुलकर आ जाएगा।
  • एग्जाम डिटेल्स चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

SSC CHSL Tier 2 Exam Date and Time Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

SSC CHSL 10+2 एग्जाम डिटेल्स

एसएससी लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, सॉर्टिंग सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए हर साल राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा आयोजित करता है।

यह 2 चरणों में आयोजित किया जाता है- टियर 1 और टियर 2। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 1 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित किया गया था। कुल 39,835 ने इसे पास किया और 18 नवंबर को होने वाली टियर 2 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। संपूर्ण एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कार्यक्रम यहां देखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited