SSC CHSL Result 2023: कब जारी हो रहा है एसएससी सीएचएसएल का रिजल्ट, ssc.nic.in से करें चेक

SSC CHSL Tier II Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है, अब उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 रिजल्ट का इंतजार है, जिसे ssc.nic.in पर से देखा सकेगा।

एसएससी सीएचएसएल का रिजल्ट (image - canva)

SSC CHSL Tier II Result 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन टियर 2 परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। 4 जुलाई को एसएससी ने इस परीक्षा के लिए आंसर की जारी की, जिसके बाद से लगातार अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर सर्च कर रहे हैं। बता दें एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इन्हें ssc.nic.in से देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा।

संबंधित खबरें

SSC CHSL Answer Key 2022-23 देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheet(s) of Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-II) - 2022

संबंधित खबरें

बता दें जो आंसर की जारी की गई है, वो अस्थाई है, यानी परीक्षार्थी यदि चाहें तो इस आंसर की के खिलाफ आपत्ति कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए 6 जुलाई तक का समय है, इसके बाद उठाई गई आपत्ति पर आयोग द्वारा गौर किया जाएगा, यदि आपत्ति सही हुई तो आंसर की में बदलाव करके दोबार से आंसर की जारी की जाएगी, जो कि फाइनल आंसर की कहलाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed