SSC CHT Admit Card 2024: एसएससी कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CHT Admit Card 2024 Date: एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक (CHT) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कभी भी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर सकता है, एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार timesnowhindi.com/education से भी SSC CHT Admit Card 2024 Download कर सकेंगे।

एसएससी सीएचटी एडमिट कार्ड 2024 (image - canva)

SSC CHT Admit Card 2024 Date and Time: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संभावित रूप से आज 4 दिसंबर 2024 को संयुक्त हिंदी अनुवादक (CHT) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। इन एडमिट कार्ड को ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। हालांकि एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार timesnowhindi.com/education से भी SSC CHT Admit Card 2024 Download कर सकेंगे। जानें क्या है अपडेट, और कैसे डाउनलोड करें SSC CHT Admit Card 2024 Download

उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके SSC CHT Admit Card 2024 Download कर सकेंगे। जानें प्रवेश पत्र पाने का तरीका, व कब है परीक्षा

SSC CHT 2024 Notification Post NumberSSC CHT Exam का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। SSC CHT Exam 2024 कंप्यूटर आधारित मोड (CBE) में आयोजित की जाएगी। SSC Combined Hindi Translator (CHT) Exam के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ अनुवादक सहित विभिन्न अनुवादक के 312 रिक्तियों को भरा जाएगा।

SSC CHT Admit Card 2024 Website

एसएससी की संयुक्त हिंदी अनुवादक (CHT) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए SSC CHT Admit Card 2024 ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

End Of Feed