SSC CPO Admit Card 2023: जारी हुए एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड, जानें कब है परीक्षा

SSC CPO Admit Card 2023 Download Link: एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2023 जारी हो गया है। यह एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार यहां से परीक्षा तिथि चेक कर लें।

एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड (image - canva)

Staff Selection Commission CPO Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एसएससी सीपीओ टियर 1 एडमिट कार्ड जारी करना शुरू किया है, यानी कुछ क्षेत्रीय वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक मौजूद है, जबकि कुछ पर जल्द ही लिंक एक्टिव हो जाएगा।

दिल्ली पुलिस में एसआई, सीएपीएफ, सीआईएसएफ में एएसआई और इंस्पेक्टर के लिए एसएससी भर्ती 2023 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से प्रवेश पत्र की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CPO Admit Card 2023 Download करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा। अब तक, एसएससी ने एमपीआर, एसआर, एनडब्ल्यूआर और सीआर क्षेत्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्रों से आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Rangoli For Chhath Puja, Top 5 Rangoli Design: केलवा के पात पर उगे.. छठ पर आंगन में बनाएं ऐसी रंलोगी डिजाइन, देखें छठ मैया रंगोली, घाट डेकोरेशन, बैनर, सिंपल, ईजी फोटो

Kharna Chhath Puja Quotes in Hindi 2024: केलवा के पात पर उगेलन सूरज मल के.. खरना छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये शानदार संदेश, देखें खरना पूजा विशेज, इमेज

Chhath Puja Wishes in Hindi Images: शीतली बेरिया शीतल दूजे पनिया.. छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, हिंदी विशेज, कोट्स, इमेज

सीमाओं को लांघ गई छठ पूजा की आस्‍था, फ‍िर भी घर वापसी को पुकारती हैं छठी मैया - जानें एक लोक पर्व की लोकप्र‍ियता की ये श्रद्धा पूर्ण कहानी

यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल को पत्र लिखा, पति को बताया बेकसूर, कहा- संसद में उठाए मुद्दा