SSC CPO Admit Card 2024: जारी हुए एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट नहीं ऐसे मिलेगा प्रवेश पत्र

SSC CPO Admit Card 2024 Release: एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2024 रिलीज कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, और PET, PST का इंतजार कर रहे थे, वे अब अपनी तैयारी तेज कर दें। इन एडमिट कार्ड को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं जारी किया गया है, जानें डाउनलोड करने का तरीका

एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2024 पीईटी पीएसटी परीक्षा के लिए जारी (image - meta ai)

SSC CPO Admit Card 2024 Release: कर्मचारी चयन आयोग ने PET, PST परीक्षा के लिए सीपीओ एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है। बहुत दिनों से छात्रों को SSC CPO Admit Card 2024 Download करने का इंतजार था, जो कि आज खत्म हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, और PET, PST के लिए इंतजार कर रहे थे, वे अब अपनी फिजिकज तैयारी तेज कर दें। इन एडमिट कार्ड को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं जारी किया गया है, जानें डाउनलोड करने का तरीका

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 में उप-निरीक्षक के शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी किेए हैं।

SSC CPO Admit Card 2024 Release Date 8 अक्टूबर 2024
SSC CPO Admit Card 2024 Official Website एसएससी की क्षेत्रीय साइट पर जाएं
SSC CPO Admit Card 2024 Download Link एसएससी की क्षेत्रीय साइट पर उपलब्ध
SSC CPO Admit Card 2024 Download

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली SSC CPO PET, PST परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किया गया है, यानी इसे आप ssc official website ssc.nic.in से नहीं पा सकेंगे।

End Of Feed