SSC CPO Admit Card 2024 OUT: एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा
SSC CPO Admit Card 2024 Download Link: एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे यहां दिए डायरेक्ट लिंक से SSC Delhi Police SI Admit Card चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड 2024 क्षेत्रवार
SSC CPO Admit Card 2024 Download Link: एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। SSC Delhi Police SI CAPF Admit Card Released कर दिया गया है। हालांकि अभी केवल NER, CR, NWR, and WR regions के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे यहां दिए डायरेक्ट लिंक से SSC CPO Admit Card 2024 Download कर सकते हैं।
एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जून से 29 जून तक किया जाएगा।
DOWNLOAD ADMIT CARD FOR SUB-INSPECTOR IN DELHI POLICE AND CENTRAL ARMED POLICE FORCES EXAMINATION, 2024 (PAPER-I) TO BE HELD FROM 27/06/2024 TO 29/06/2024
करीब साढ़े सात लाख आवेदन
ध्यान रहे इन प्रवेश पत्र को ssc.gov.in पर नहीं जारी किया गया है। परीक्षार्थी एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर SSC Delhi Police SI, CAPF SI Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इस भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगी। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में एसआई और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए देशभर से 7,34,157 लोगों ने आवेदन किया है। यानी एक पद पर 183 उम्मीदवारों ने अपनी दावदारी पेश की है।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 4000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया था।
पदों का विवरण
दिल्ली पुलिस में पुरुष सब-इंस्पेक्टर के लिए 125 और दिल्ली पुलिस में महिला सब-इंस्पेक्टर के लिए 61 रिक्तियां हैं।
जबकि सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 4001 रिक्तियां हैं।
DOWNLOAD ADMIT CARD FOR SUB-INSPECTOR IN DELHI POLICE AND CENTRAL ARMED POLICE FORCES EXAMINATION
अभी कुछ रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है जबकि कुछ का जारी होना बाकी है, इसलिए क्रॉस चेक करने के लिए आपको अपने रीजन की साइट पर जाने की जरूरत है।
SSC CPO Admit Card 2024 Region Wise
जानकारी के अनुसार, North Eastern Region में Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram और Nagaland
Western Region में Maharashtra, Gujarat और Goa
Central Region में Uttar Pradesh (UP) और Bihar
North Western Region में J&K, Haryana, Punjab और Himachal Pradesh (HP) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
SSC CPO Admit Card 2024 Link
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रीजनल वेबसाइट पर जाकर इस लिंक पर क्लिक करना है:-
STATUS / DOWNLOAD CALL LETTER FOR SUB-INSPECTOR IN DELHI POLICE AND CENTRAL ARMED POLICE FORCES EXAMINATION, 2024- CONDUCT OF PAPER 1 TO BE HELD FROM 27th to 29th JUNE 2024.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited