SSC CPO Admit Card 2024: जारी हुआ एसएससी सीपीओ एग्जाम का एप्लीकेशन स्टेटस, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
SSC CPO Admit Card 2024, SSC CPO Application Status 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने सीपीओ पेपर 1 एग्जाम का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा।
SSC CPO Application Status 2024
SSC CPO Admit Card 2024, SSC CPO Application Status 2024 Link Active: एसएससी सीपीओ परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कुछ क्षेत्रों के लिए दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेटस (SSC CPO SI Application Status 2024) जारी कर दिया गया है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था तो आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, जन्मतिथि और अपना नाम दर्ज करके एप्लीकेशन स्टेटस (SSC CPO Application Status 2024 Link) चेक कर सकते हैं।
SSC CPO Exam 2024 Date: कब व कैसे होगी परीक्षा
आयोग द्वारा सीपीओ एग्जाम का आयोजन 27 जून, 28 जून और 29 जून 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
SSC CPO Admit Card 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड
आयोग द्वारा सीपीओ पेपर 1 एग्जाम का एडमिट कार्ड भी इसी सप्ताह जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे।
How to download SSC CPO Admit Card 2024
- सबसे पहले एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
- फिर सीपीओ एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 में पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर, जानें कितना होगा पेपर 2 का कट ऑफ
SSC CPO Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
एसएससी सीपीओ पेपर 1 में सफल अभ्यर्थी ही पेपर 2 में शामिल होने के योग्य होंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के कुल 4187 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपये से 112400 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
CBSE 10th Hindi Sample Paper: सीबीएसई 10वीं हिंदी का सैंपल पेपर जारी, जानें कितने MCQs और लॉन्ग क्वेश्चन, देखें
CRPF Constable Final Result 2024 OUT: सीआरपीएफ में कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी, 6779 पास, यहां करें चेक
UP Board Model Paper 2025: जारी हुआ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का मॉडल प्रश्न पत्र, यहां करें डाउनलोड
SSC GD Final Result 2024 OUT: घोषित हुआ एसएससी जीडी का फाइनल रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले
BPSC 70th prelims 2024: आयोग ने प्रश्न लीक की अफवाहों का किया खंडन, अध्यक्ष ने बताया इसे शरारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited