SSC CPO Result 2023: एसएससी सीपीओ रिजल्ट का इंतजार, जानें ssc.nic.in पर कब होगा जारी

SSC CPO Result 2023, SSC Delhi Police & CAPF SI Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया गया था।

SSC CPO Result 2023

SSC CPO Result 2023, SSC Delhi Police & CAPF SI Result 2023: एसएससी सीपीओ रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा (SSC CPO SI Exam 2023) का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट (SSC CPO Result 2023) डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC CPO SI Result 2023: अक्टूबर में हुई परीक्षा

आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंसपेक्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 7 अक्टूबर को जारी कर दी गई थी। इस आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार के बाद ही आयोग फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा।

SSC CPO Result 2023 Date: कब तक आएगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी सीपीओ रिजल्ट अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

End Of Feed