SSC CPO Result 2024 Cut Off: जारी होने जा रहा एसएससी सीपीओ रिजल्ट, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

SSC CPO Result 2024 Cut Off: एसएससी सीपीओ टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी तो यहां एसएससी सीपीओ टियर 1 एग्जाम की संभावित कट ऑफ और मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स चेक कर सकते हैं।

SSC CPO Result 2024 Cut Off

SSC CPO Result 2024 Cut Off

SSC CPO Result 2024 Cut Off: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट (SSC CPO Tier I Result 2024) जल्द ही जारी किया जाएगा। एसएससी सीपीओ रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स (SSC CPO Cut Off 2024) भी जारी होगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से अपना रिजल्ट (SSC CPO SI Result 2024) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

SSC CPO Result 2024 Release Date: कब तक आएगा रिजल्ट

आयोग द्वारा सीपीओ पेपर 1 एग्जाम का आयोजन 27 जून, 28 जून और 29 जून 2024 को किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 5 जुलाई को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 8 जुलाई की शाम 7 बजे तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा का रिजल्ट जुलाई या अगस्त में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

SSC CPO Result 2024 Cut Off: कितना होगा कट ऑफ

एसएससी सीपीओ परीक्षा में 200 अंकों के 200 सवाल पूछे गए थे। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। कट ऑफ की बात करें तो एसएससी सीपीओ कट ऑफ कैंडिडेट्स की कुल संख्या, रिक्तियों और परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल जैसे फैक्टर पर निर्धारित किया जाता है। बता दें कि आधिकारिक कट ऑफ मार्क्स रिजल्ट के साथ जारी किया जाएगा।

SSC CPO Expected Cut Off 2024

CategoryMaleFemale
जनरल120 -1 25110 - 120
ईडब्ल्यूएस120 - 125110 - 115
ओबीसी115 - 125100 - 110
एससी100 - 11080 - 90
एसटी85 - 9580 - 90
ये भी पढ़ें: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर-की पीडीएफ लिंक, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड

SSC CPO Minimum Qualifying Marks 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

एसएससी सीपीओ पेपर 1 में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। वहीं, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 25 प्रतिशत और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। बता दें कि पेपर 1 में सफल अभ्यर्थी ही पेपर 2 में शामिल होने के योग्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited