SSC CPO SI Exam Date: दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की आ गई डेट, जानें कब होगा एग्जाम

SSC CPO SI Exam 2024 Date and Time: एसएससी की तरफ से SSC CPO SI 2024 परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर एग्जाम डिटेल्स देख सकते हैं। एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 4187 पदों पर भर्तियां होनी है

SSC Delhi Police SI  Recruitment

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा

SSC CPO SI Exam 2024 Date and Time: दिल्ली पुलिस समेत सभी सेंट्रल पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। एसएससी की तरफ से SSC CPO SI 2024 परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर एग्जाम डिटेल्स देख सकते हैं। बता दें कि एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती परीक्षा जून में होगी।

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 28 मार्च 2024 तक का समय दिया गया था। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 30 और 31 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया था। अब एग्जाम डेट घोषित हो गई है।

SSC CPO SI Exam 2024 कब होगी परीक्षा?

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीपीओ एसआई भर्ती परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। इसमें पहले पेपर की परीक्षा 27 जून, 28 जून और 29 जून 2024 को होगी। वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा की तारीख जल्द ही SSC की ओर से जारी की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 4187 पदों पर भर्तियां होनी है। इसमें दिल्ली पुलिस में कुल 186 पदों पर, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में कुल 892 पदों पर, CISF के 1597 पदों पर, CRPF के 1172 पदों पर, इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में 278 पदों और सीमा सुरक्षा बल (SSB) में 62 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

एसएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट में शामिल होने होता है। पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए कुछ फिजिकल एलिजिबिलिटी निर्धारित की गई है। इसकी डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited