SSC Exam Calendar 2023-24: रहें तैयार, एसएसएसी की आने वाली हैं बड़ी नौकरियां, यहां से करें चेक

SSC Exam Calendar 2023-24: कर्मचारी चयन आयेाग हर साल कई परीक्षाओं का आयोजन करता है, इनमें 10वीं, 12वीं पास व ग्रेजुएट के लिए निकलने वाली ​नौकरियां बेहद लोकप्रिय हैं। अभी आधे साल से ज्यादा का समय बचा है, और ऐसी कई बड़ी परीक्षाएं हैं, जिनको लेकर इंतजार बना हुआ है। आइये जानें

SSC Exam Calendar 2023-24

एसएसएसी की आने वाली हैं बड़ी नौकरियां 2023 (freepik)

SSC Exam Calendar 2023-24: कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी प्रतियोगी और भर्ती परीक्षाओं के लिए कुछ समय पहले परीक्षा कैलेंडर 2023-24 जारी किया था। चूंकि लगभग आधा साल बीत गया है, ऐसे में कई परीक्षाओं का आयोजन भी किया जा चुका है, लेकिन अभी कई बड़ी ऐसी परीक्षाओं

(SSC Exam Calendar 2023-24 PDF) का आयोजन होना बाकी है, जिनके लिए लाखों में उम्मीदवार इंतजार करते हैं। आइये जानें कि एसएससी द्वारा अभी 10वीं, 12वीं पास व ग्रेजुएट के लिए कौन-सी परीक्षाएं आने वाली हैं।

कर्मचारी चयन आयोग के आने वाली इवेंट्स

SSC Multi Tasking (Non- Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination-2023

एसएससी मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा -2023

इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 14 जून को आने वाला है, जिसके बाद से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन के लिए एक माह का समय मिलेगा जबकि परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी।

Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2023

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2023 में सब-इंस्पेक्टर

इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 20 जुलाई को आने वाला है, जबकि अक्टूबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2023

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2023

इसका नोटिफिकेशन 22 अगस्त को आने वाला है, जबकि अक्टूबर से नंवबर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Multi-Tasking Staff (Civilian) in Delhi Police Examination, 2023

दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2023 में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (सिविलियन)।

दिल्ली पुलिस में एमटीएस के पदों के लिए 10 अक्टूबर को नोटिफिकेशन आएगा।

इसकी परीक्षा दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक में आयोजित की जा सकती है।

इसके अलावा सितंबर में निम्नलिखित परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आएगा और इन सभी परीक्षाओं का आयोजन फरवरी से मार्च 2024 में किया जाएगा:-

Grade 'C' Stenographer Limited Departmental Competitive Examination, 2018-2019 — ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा, 2018-2019

SSA/ UDC Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2018-2019 — एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2019

Grade 'C' Stenographer Limited Departmental Competitive Examination-2020-2022 — ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा-2020-2022

JSA/LDC Grade Limited Departmental Competitive Examination-2019-2020 — जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा-2019-2020

Central Secretariat Assistants’ Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2018-2022 — केंद्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2022

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited