SSC Exam Calendar 2023: जारी हुआ एसएससी एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी जीडी कांस्टेबल व दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा
SSC Exam Calendar 2023, SSC GD Constable Exam 2023 Date: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल और जीडी कांस्टेबल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां जी गई डायरेक्ट लिंक से एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC Exam Calendar 2023
SSC Exam Calendar 2023, SSC GD Constable Exam 2023 Date: एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (SSC Delhi Police Constable Exam 2023) और जीडी कांस्टेबल एग्जाम (SSC GD Constable Exam 2023) की डेट घोषित कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 (SSC Exam Calendar 2023) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं।
SSC Exam Calendar 2023: कब होगी कौन सी परीक्षा
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) एग्जाम का आयोजन 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर, 20 नवंबर, 21 नवंबर, 22 नवंबर, 23 नवंबर, 24 नवंबर, 28 नवंबर, 29 नवंबर, 30 नवंबर, 1 दिसंबर, 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं, जीडी कांस्टेबल परीक्षा 20 फरवरी, 21 फरवरी, 22 फरवरी 23 फरवरी, 24 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी, 29 फरवरी, 1 मार्च, 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च 2024 को होगी।
SSC GD Constable Notification 2023: कब आएगा नोटिफिकेशन
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का नोटिफिकेशन 24 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 28 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। जीडी कांस्टेबल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
How to Download SSC Exam Calendar 2023
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- फिर Important Notice : Schedule of Examinations के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एग्जाम का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC Exam 2023: कब आएगा एडमिट कार्ड
आयोग द्वारा इन परीक्षाओं का एडमिट कार्ड भी परीक्षा के एक सप्ताह पहले या 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके एसएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करत रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited