SSC Exam Calendar 2024: जारी हुआ एसएससी एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी CHSL, CGL, MTS व जीडी कांस्टेबल की परीक्षा

SSC Exam Calendar 2024, SSC CGL CHSL & MTS Exam Dates 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने अगले साल होने वाली सीजीएस, सीएचएसल, एमटीएस व जीडी कांस्टेबल एग्जाम की डेट्स जारी कर दी है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024-25 डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Exam Calendar 2024

SSC Exam Calendar 2024

SSC Exam Calendar 2024, SSC CGL CHSL & MTS Exam Dates 2024: एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अगले साल के लिए एग्जाम कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2024-25) आज यानी 7 नवंबर को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Exam Calendar 2024: कब होगी कौन सी परीक्षा

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (SSC Delhi Police CAPF SI Exam 2024) और जूनियर इंजीनियर एग्जाम (SSC JE Exam 2024) का आयोजन मई-जून 2024 में किया जाएगा। वहीं, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा (SSC CHSL Exam 2024) अगले साल जून-जुलाई और एमटीएस परीक्षा (SSC MTS Exam 2024) जुलाई-अगस्त में होगी। एसएससी सीजीएल एग्जाम (SSC CGL Exam 2024) की बात करें तो यह सितंबर-अक्टूबर 2024 में होगा।

SSC GD Constable Exam 2024: कब होगी जीडी कांस्टेबल परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम का नोटिफिकेशन 27 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं, यह परीक्षा (SSC GD Constable Exam 2024) दिसंबर 2024 व जनवरी 2025 के बीच होगी। आयोग द्वारा परीक्षा की सटीक तारीख तय समय पर जारी की जाएगी। फिलहाल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Exam Calendar 2024-25 Direct Link

How to Download SSC Exam Calendar 2024-25

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी एसएससी एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं।
SSC Exam Dates 2024: इन एग्जाम की डेट्स भी जारी

आयोग ने ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिडेट डिपार्टमेंटल एग्जाम, सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 12, एसएससी JSA/LDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम और SSA/UDC ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जाम की तारीख भी जारी की है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर इन एग्जाम की डेट्स चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited