SSC Exam Dates 2023: कब होंगी एसएससी की MTS, CHSL और CGL परीक्षा? ssc.nic.in पर डेट जारी
SSC Exam Dates 2023: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से एमटीएस, एसआई, सीएचएसएल और सीजीएल के लिए एसएससी परीक्षा 2023 की डेट्स जारी कर दी गई हैं। यहां पर एसएससी उम्मीदवार नीचे आने वाले साल 2023 के लिए परीक्षा के कैलेंडर को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC परीक्षा डेट्स 2023
SSC Exam Dates 2023 Calendar Schedule: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी परीक्षा 2023 की डेट्स जारी कर दी हैं। एसएससी की ओर से आयोजित कई परीक्षाओं के लिए परीक्षा डेट्स जारी कर दी गई हैं। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in की मदद से परीक्षा डेट्स को चेक कर सकते हैं। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, ऊपर बताई गई परीक्षाएं मई, जून और जुलाई 2023 में आयोजित की जाएंगी।
मल्टी-टास्किंग (एनटी-स्टाफ) परीक्षा, 2022 2 मई से 19 मई तक और फिर 13 जून से 20 जून, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2022 (टियर- II) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी।
एसएससी परीक्षा कैलेंडर नोटिस 2023: SSC Exams 2023 Dates Calendar Notice Direct Link
एसएससी परीक्षा 2023: कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें
एसएससी परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध एसएससी कैलेंडर 2023 लिंक पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
परीक्षा तिथियों की जांच करें और पृष्ठ डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा, 2022 (टियर 2) 26 जून 2023 को आयोजित की जाएगी। चयन पोस्ट परीक्षा, चरण-XI 2023 और चयन पद /लद्दाख / 2023, 27 जून से 30 जून 2023 तक आयोजित होगी। एसएससी संयुक्त ग्रेजुएट स्तरीय परीक्षा 2023 (टियर-1) 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाली है। इस संबंध में ज्यादा अपडेट के लिए कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट को लगातार समय-समय पर चेक करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited