SSC Exam Dates 2023: एसएससी MTS, CHSL और SI परीक्षाओं की डेट, ssc.nic.in पर कैलेंडर जारी
SSC Exam Dates 2023 Calendar: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से सीएचएलएस, एमटीएस, एसआई सब इंस्पेक्टर पदों के लिए परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से 27 अप्रैल, 2023 को जारी कर दिया गया है। यहां पर एसएससी का पूरा शेड्यूल और एग्जाम डेट्स को चेक कर सकते हैं।
SSC का परीक्षा कैलेंडर हुआ जारी
एसएससी की इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन फिलहाल जारी नहीं हुआ है और 9 मई 2023 को इसके रिलीज होने की उम्मीद है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो लोअर डिविजनल क्लर्क / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती करना चाहते हैं।
मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार स्टाफ, एमटीएस परीक्षा 1 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक निर्धारित है। उम्मीदवार ध्यान दें कि इसके लिए नोटिफिकेशन 14 जून 2023 को निकलने की उम्मीद है। यह भर्ती कई पदों के लिए आयोजित की जाएगी। भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में सामान्य केंद्रीय सेवा समूह 'सी' गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पद शामिल हैं।
अंत में, SI परीक्षा 2023 3 अक्टूबर 2023 से 6 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित है। दिल्ली पुलिस और CAPF में कई सब इंस्पेक्टर वैकेंसी के लिए 20 जुलाई 2023 को नोटिफिकेशन जारी किए जाने की उम्मीद है। इनमें से किसी भी भर्ती पद पर लेटेस्ट अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited