SSC Exam Dates 2023: एसएससी MTS, CHSL और SI परीक्षाओं की डेट, ssc.nic.in पर कैलेंडर जारी

SSC Exam Dates 2023 Calendar: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से सीएचएलएस, एमटीएस, एसआई सब इंस्पेक्टर पदों के लिए परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से 27 अप्रैल, 2023 को जारी कर दिया गया है। यहां पर एसएससी का पूरा शेड्यूल और एग्जाम डेट्स को चेक कर सकते हैं।

SSC का परीक्षा कैलेंडर हुआ जारी

SSC MTS, SSC CHSL and SSC SI Exam Dates 2023: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी की ओर से सीएचएसएल, एमटीएस और एसआई पदों को लेकर परीक्षा कैलेंडर को जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जो उम्मीदवार किसी भी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या फिर उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से जाकर पूरे परीक्षा कैलेंडर को चेक भी कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल, सीएचएसएल 2023 का आयोजन 2 अगस्त, 2023 से 22 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा।

संबंधित खबरें

एसएससी की इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन फिलहाल जारी नहीं हुआ है और 9 मई 2023 को इसके रिलीज होने की उम्मीद है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो लोअर डिविजनल क्लर्क / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती करना चाहते हैं।

संबंधित खबरें

मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार स्टाफ, एमटीएस परीक्षा 1 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक निर्धारित है। उम्मीदवार ध्यान दें कि इसके लिए नोटिफिकेशन 14 जून 2023 को निकलने की उम्मीद है। यह भर्ती कई पदों के लिए आयोजित की जाएगी। भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में सामान्य केंद्रीय सेवा समूह 'सी' गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पद शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed