SSC vs Banking: एसएससी या बैंकिंग में बेस्ट कौन, जानें किसमें जल्द मिलेगी नौकरी

SSC Exam and IBPS RRB Exam: ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अक्सर एसएससी और बैंकिंग को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है। इन दोनों में नौकरी की संभावनाएं किसमें ज्यादा हैं ये पहले जान लें। बैंकिंग और एसएससी में कौन सा सेक्टर बेस्ट है यहां देख सकते हैं।

SSC या बैंकिंग में बेस्ट कौन?

SSC Exam vs Banking Sector: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की बड़ी संख्या एसएससी और बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करती है। ग्रेजुएशन के बाद छात्रों को एसएससी और बैंकिंग को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है। सही समय पर सही दिशा में पूरी फोकस के साथ तैयारी करना जरूरी है। ज्यादा समय गलत दिशा में प्रयास करने से काफी समय बर्बाद होगा।
एसएससी की तरफ से हर साल सीजीएल, सीएचएसएल समेत कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। वहीं, बैंकिंग सेक्टर में विभिन्न बैंकों के अलावा IBPS की ओर से पीओ, क्लर्क और एसओ जैसे पदों पर भर्तियां निकलती हैं। बैंकिंग और एसएससी में कौन सा सेक्टर बेस्ट है और किसमें नौकरी जल्द मिलती है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एसएससी सीजीएल परीक्षा

भारत की टॉप गवर्नमेंट जॉब की वैकेंसी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से निकलती है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यावी CGL की परीक्षा प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार के डिपार्टमेन्ट्स में सेवा के लिए आयोजित की जाती है। इसी तरह SSC CHSL परीक्षा भी हजारों पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होती है।
End Of Feed