SSC Exams Calender 2023 Released: जारी हुआ एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल और एसआई टियर 2 का कैलेंडर, यहां करें डाउनलोड

SSC Exams Calender 2023 Released: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीजीएल, सीएचएसएल और एसआई के टियर 2 एग्जाम के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरा कैलेंडर चेक कर सकते हैं।

SSC Exam Calender 2023 Released: यहां देखें एसएससी टियर 2 एग्जाम कैलेंडर

SSC Exam Calender 2023 Released: कर्मचारी चयन आयोग ने टियर 2 एग्जाम के लिए कैलेंडर जारी कर (SSC Exams Calender 2023) दिया है। इस बार एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल और एसआई की परीक्षाएं अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 में आयोजित (SSC Examination Calender)की जाएंगी। टियर 1 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकेंते हैं।

SSC Exams 2023 Calende: यहां देखें टियर 2 का पूरा शेड्यूलआयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सीजीएल टियर 2 की परीक्षाएं 25 अक्टूबर, 26 और 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएंगी। जबकि सीएचएसएल टियर 2 की परीक्षा 2 नवंबर 2023 को निर्धारित होगी। वहीं जूनियर इंजीनियर, मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल की परीक्षाएं 04 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय पुलिस सशस्त्र बल टियर 2 की परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए आप परीक्षा का पूरा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL, CHSL, SI, JE Exam Calender 2023: यहां देखें परीक्षा का कैलेंडर
  1. ssc.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर ssc Exams 2023 Tier 2 Date लिंक पर क्लिक करें।
  3. इस पर क्लिक करते ही परीक्षा का पूरा कैलेंडर आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  4. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे आप डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।

End Of Feed