SSC GD Answer Key 2023: घोषित हुई एसएससी जीडी आंसर की व रिजल्ट तिथि, तुरंत करें नोट
SSC GD Answer Key 2023: क्या आपने भी SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2022 में भाग लिया था, यदि हां, तो बता दें, कि एसएससी ने आज 15 फरवरी को आधिकारिक जानकारी दी कि 25 फरवरी से पहले एसएससी जीडी आंसर की जारी कर दी जाएगी, जबकि रिजल्ट डेट को लेकर भी आयोग ने खुलासा किया है।
घोषित हुई एसएससी जीडी आंसर की व रिजल्ट तिथि
SSC GD Answer Key 2023: Staff Selection Commission जीडी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। जिन लोगों ने कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022 में भाग लिया था, उनके लिए एसएससी ने आज 15 फरवरी को आधिकारिक जानकारी दी कि 25 फरवरी से पहले एसएससी जीडी आंसर की जारी कर दी जाएगी, जबकि रिजल्ट डेट को लेकर भी आयोग ने खुलासा किया है।
कर्मचारी चयन आयोग ने 10 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक जीडी कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। तब से उम्मीदवार लगातार SSC GD Answer Key और रिजल्ट डेट को लेकर इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे। आखिरकार, एसएससी ने लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए कहा कि अगले दिन में आंसर की जारी कर दी जाएगी।
बता दें, किसी भी पेपर लीक या धोखाधड़ी की कोई खबर नहीं आई है, ऐसे में पेपर से जुड़ी प्रक्रियाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, और 25 फरवरी से पहले आंसर की व उसके अगले पांच दिनों में रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है।
कर्मचारी चयन आयोग ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि 'SSC News SSC GD 2022 परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक हुई। अब GD Answer key 10 दिनों के भीतर Release कर दी जाएंगी। और Paper-1 Result 30 अप्रैल से पहले Declare कर दिया जाएगा।'
46435 पदों को जाएगा भरा
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CAPF (BSF, CISF, CRPF, ITBP, और अन्य) में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के 46435 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited