SSC GD Constable 2022: ssc.nic.in पर सक्रिय हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक

SSC GD Constable 2022 Application Link Active: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022 आवेदन स्थिति लिंक ssc.nic.in पर सक्रिय कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक के जरिये जान पाएंगे कि उनके द्वारा किया गया आवेदन मान्य किया गया है अथवा नहीं। इसके साथ ही एडमिट कार्ड की भी डिटेल देख सकेंगे।

सएससी जीडी कांस्टेबल के लिए एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक

Staff Selection Commission, SSC application status link for Constable GD Posts एक्टिव कर दिया गया है। यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, तो यहां दिए गए लिंक के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल एप्लीकेशन स्टेट्स को चेक कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर इस लिंक को चेक कर सकते हैं। बता दें, एसएससी एसआर और एसएससी केकेआर क्षेत्र आवेदन की स्थिति अपलोड की गई है।

संबंधित खबरें

एसएससी की जोनल वेबसाइट

Staff Selection Commission SSC GD Constable 2022 के लिए 18 से 23 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे, बता दें, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए समय समय पर नोटिफिकेशन निकालती रहती है, हर बार इस भर्ती के जरिये हजारों युवाओं की पोस्टिंग की जाती है।

संबंधित खबरें

एसएससी की जोनल वेबसाइट की सूची की बात करें, तो एसएससी उत्तरी क्षेत्र (एनआर) के लिए sscnr.net.in, एसएससी मध्य क्षेत्र (सीआर) के लिए ssc-cr.org, एसएससी पूर्वी क्षेत्र (ईआर) के लिए sscer.org, एसएससी पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर) के लिए sscwr.net, एसएससी दक्षिणी क्षेत्र (एसआर) के लिए sscsr.gov.in, एसएससी उत्तर पूर्व क्षेत्र (एनईआर) के लिए sscner.org.in, एसएससी मध्य प्रदेश क्षेत्र (एमपीआर) के लिए sscmpr.org, एसएससी केरल कर्नाटक क्षेत्र (केकेआर) के लिए ssckkr.kar.nic.in

संबंधित खबरें
End Of Feed