SSC GD Constable Exam 2022: एसएससी ने एक्टिवेट किया जीडी कांस्टेबल एप्लीकेशन स्टेटस लिंक, ऐसे करें चेक

SSC GD Constable Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

SSC GD Constable Exam 2022

एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 2022

SSC GD Constable Exam 2022, SSC GD Constable Application Status 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा से जुड़ा एक नया अपडेट आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा (GD Constable Exam) के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिवेट कर दिया है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से यह पता कर सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं।
SSC GD Constable Exam Date 2022: जनवरी में होगी परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी होते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
SSC GD Constable Exam 2022: इतने अंको के सवाल
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में‌ 160 अंकों के 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
How to check SSC GD Constable Exam 2022 Application Status 2022: ऐसे करें चेक
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.inपर जाएं।
  • फिर होम पेज पर दिख रहे 'Click here to know your Application Status for Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2022' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि, माता - पिता का नाम सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप SSC GD Constable Application Status चेक कर सकते हैं।
SSC GD Constable Recruitment 2022: कितने पद खाली
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के माध्यम से कुल 45284 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited