SSC GD Constable Exam 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा जनवरी से शुरू, यहां जानें एग्जाम पैटर्न
SSC GD Constable Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जीडी कांस्टेबल परीक्षा जनवरी से की जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं तो यहां से परीक्षा का पैटर्न जरूर चेक कर लें।
एसएससी एग्जाम 2023
SSC GD Constable Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। आयोग ने हाल ही में परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किया है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC GD Constable Exam 2022: कितने पद खाली
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के जरिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और असम राइफल्स में कुल 45284 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
SSC GD Constable Exam 2022: ऐसे होगा चयन
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए चयन सीबीटी, पीईटी, पीएसटी और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 18,000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक वेतन मिलेगा।
SSC GD Constable Exam Pattern 2022: इतने अंको के होंगे सवाल
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी / हिंदी से कुल 160 अंकों के 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।
SSC Exam Calendar 2023: एग्जाम कैलेंडर जारी
आयोग ने हाल ही में एसएससी एग्जाम कैलेंडर भी जारी किया है। अगर आप भी एसएससी परीक्षा (SSC Exam) की तैयारी कर रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited