SSC GD Constable Notification 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
SSC GD Constable Notification 2024, SSC GD Constable Exam 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा का नोटिफिकेशन 24 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।
SSC GD Constable Notification 2024
SSC GD Constable Exam 2024: फरवरी में होगी परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 21 फरवरी, 22 फरवरी 23 फरवरी, 24 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी, 29 फरवरी, 1 मार्च, 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च 2024 को किया जाएगा।
SSC GD Constable Exam Pattern 2024: ऐसे होगी जीडी कांस्टेबल परीक्षा
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी / हिंदी से कुल 160 अंकों के 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य होंगे।
SSC GD Constable Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन
एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
SSC GD Constable Exam 2024: कितनी मिलेगी सैलरी
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और असम राइफल्स में जीडी कांस्टेकल के हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited