SSC GD Constable PET 2024: एसएससी जीडी का फिजिकल टेस्ट कब होगा, एक क्लिक पर चेक करें पूरी डिटेल

SSC GD Constable PET PST 2024 Date (एसएससी जीडी का फिजिकल टेस्ट कब होगा 2024): एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में सफल 351176 अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा।


SSC GD Constable PET PST 2024

SSC GD Constable PET PST 2024 Date (एसएससी जीडी का फिजिकल टेस्ट कब होगा 2024): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जीडी कांस्टेबल परीक्षा (SSC GD Constable Result 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब आयोग द्वारा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) की तारीख भी जल्द ही घोषित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की डेट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां पीईटी/पीएसटी नोटिस की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

SSC GD Constable Physical Test 2024: कब होगा फिजिकल टेस्ट

एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च और 30 मार्च 2024 को ऑनलाइन मोड में किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया गया। नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा में सफल 351176 अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिजिकल टेस्ट का आयोजन अगस्त या सितंबर में किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

SSC GD Constable PST 2024: कितनी होनी चाहिए लंबाई

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड्स की बात करें तो सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की 157 सेमी होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों का वजन लंबाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए।

End Of Feed