SSC GD Constable Re Exam 2024: दोबारा होगी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा, जानें किसको देना पड़ेगा एग्जाम

SSC GD Constable Re Exam 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च तक किया गया था। हालांकि, आयोग ने कुछ अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है।

SSC GD Constable Re Exam 2024

SSC GD Constable Re Exam 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कुछ अभ्यर्थियों के लिए जीडी कांस्टेबल परीक्षा (SSC GD Constable Exam 2024) का आयोजन दोबारा किया जाएगा। ऐसे में जिन लोगो ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी एग्जाम की नई डेट चेक कर सकते हैं।

SSC GD Constable Re Exam 2024: कब होगी जीडी कांस्टेबल परीक्षा

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च तक किया गया था। हालांकि, कुछ केंद्रों पर तकनीकी समस्या के चलते 16185 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जाएगा। आधिकारिक जानाकरी के अनुसार, जीडी कांस्टेबल री एग्जाम का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां दी गई पीडीएफ में शहर और परीक्षा केंद्र चेक कर सकते हैं।

SSC GD Constable Exam 2024: ऐसे होगी जीडी कांस्टेबल परीक्षा

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी / हिंदी से कुल 160 अंकों के 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के योग्य होंगे।

End Of Feed