SSC GD Constable Admit Card 2024: जीडी कांस्टेबल री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

SSC GD Constable Re Exam Admit Card 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिस जारी हुआ है। जारी नोटिस के अनुसार, देश में कुल 26146 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Delhi Police GD Recruitment

SSC GD Constable का एडमिट कार्ड जारी

SSC GD Constable Re Exam Admit Card 2024: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए री-एग्जाम की तारीख घोषित हो गई है। एसएससी की तरफ से जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल्स देख सकते हैं। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स एडमिटा कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 31 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया था। इसके लिए एग्जाम की तारीख 20 फरवरी से 12 मार्च तक तय थी। अब परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षा 30 मार्च 2024 को आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Constable Admit Card ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं

स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest Update के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद SSC GD Constable Re-Exam Admit card 2024 के लिंक पर जाना होगा।

स्टेप 4: अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें।

स्टेप 5: लॉगिन करते एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 6: एडमिट कार्ड चेक करने के बाद प्रिंट जररू ले लें।

SSC GD Constable Admit Card 2024 यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें।

इस वजह से बदली परीक्षा की तारीख

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से इस वर्ष की एसएससी जीडी परीक्षा के पासिंग अंक में बदलाव किया गया है। सचिवालय सुरक्षा बल में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती के लिए 16,185 अभ्यर्थियों के वास्ते 30 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है।

एसएससी द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित की गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited