SSC GD Constable Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जल्द, जानें कितना होगा कट ऑफ

SSC GD Constable Result 2024, SSC GD Constable Expected Cut Off Marks 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च तक देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

SSC GD Constable Result 2024

SSC GD Constable Result 2024, SSC GD Constable Expected Cut Off Marks 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जीडी कांस्टेबल एग्जाम का रिजल्ट (SSC GD Constable Result 2024) बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स (SSC GD Constable Cut Off 2024) भी होगा। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल अभ्यर्थी यहां एसएससी जीडी कांस्टेबल की संभावित कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

SSC GD Constable Result 2024: निगेटिव मार्किंग का प्रावधान

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च तक देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में में 160 अंकों के 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए, जिसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया गया। बता दें कि प्रत्येक सही जवाब पर 2 अंक मिलेंगे। वहीं, गलत जवाब पर 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

SSC GD Constable Passing Marks: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम में पास होने के लिए ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत और अन्य अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होने के योग्य होंगे। आयोग द्वारा पीईटी व पीएसटी की तारीख रिजल्ट घोषित होने के बाद ही जारी की जाएगी।
End Of Feed