SSC Grade C Stenographer LDCE 2017: घोषित हुआ एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर एलडीसीई का फाइनल रिजल्ट

SSC Grade C Stenographer LDCE 2017 Download Link: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर एलडीसीई 2017 फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम चेक करें।

एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर एलडीसीई 2017

SSC Grade C Stenographer LDCE 2017 Download Link: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर एलडीसीई 2017 फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार ग्रेड श्सीश् स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षाए 2017 के लिए उपस्थित हुए थे, वे यहां खबर में दिए दिए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी ने इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में किया था।

2022 में हुई थी परीक्षा - SSC Grade C Stenographer LDCE 2017 Exam

एसएससी स्टेनोग्राफर एलडीसीई 2017 ग्रेड सी परीक्षा 21 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की गई थी। आयोग ने निम्नलिखित सेवाओं/ध्कैडरों के ग्रेड श्सीश् के लिए चयन सूची में जोड़ने के लिए ग्रेड श्सीश् स्टेनोग्राफर एलडीसीई 2017 आयोजित की थी।

End Of Feed