SSC JE Final Result: एसएससी मई में इस दिन जारी करेगा जेई वरीयता फॉर्म, कर्मचारी चयन आयोग से आया ये अपडेट
SSC JE Final Result Date: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से फॉर्म 4 मई से 6 मई, 2023 तक उपलब्ध होगा। जल्द ही मई में एसएससी जेई का रिजल्ट भी जारी किया जाने वाला है। यहां पर कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आए अपडेट को भी उम्मीदवार चेक कर सकते हैं।
SSC JE फाइनल रिजल्ट 2023
SSC JE Final Result Date: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग 4 मई, 2023 को एसएससी जेई अंतिम परिणाम 2022 विकल्प सह वरीयता फॉर्म जारी करेगा। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर विकल्प सह वरीयता फॉर्म नोटिस देख सकते हैं। उम्मीदवार कृपया यह भी ध्यान रखें कि विकल्प-सह-वरीयता केवल दी गई अवधि के दौरान ही संशोधित की जा सकती है और उम्मीदवार की ओर से प्रस्तुत अंतिम विकल्प-सह-वरीयता को ही अंतिम माना जाएगा।
सभी एसएससी उम्मीदवार जो पेपर- 2 में उपस्थित हुए हैं उनको सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित 'कैंडिडेट लॉग इन' के माध्यम से पदों / संगठन के लिए जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और गुणवत्ता सर्वेक्षण और अनुबंध) एग्जाम, 2022 के लिए अपनी विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करें।
एसएससी (मुख्यालय) की वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर 04 मई 2023 से 06 मई 2023 तक की अवधि के दौरान एक्टिव रहेगा, जिसमें पोस्ट / संगठन (एस) के लिए विकल्प सह-वरीयता जमा करने के लिए एक टैब एक्टिव किया जाएगा।
इस अवधि के दौरान अपने विकल्प-सह-वरीयता का प्रयोग करने में विफल रहने वाले उम्मीदवारों को उनके विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करने का कोई और अवसर नहीं मिलेगा। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट / अंतिम चयन में शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा।
जो एसएससी उम्मीदवार पेपर-2 परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए हैं, उन्हें जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और गुणवत्ता सर्वेक्षण और अनुबंध) में अंतिम मेरिट लिस्ट / अंतिम चयन में अपनी उम्मीदवारी पर विचार करने के लिए अनिवार्य रूप से अपने विकल्प-सह-वरीयता का प्रयोग करना आवश्यक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited