SSC JE Notification 2024: जारी होने जा रहा एसएससी जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन, जून में इस दिन होगी परीक्षा

SSC JE Notification 2024, SSC JE Exam 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर परीक्षा का नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी कर सकता है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा।

SSC JE Notification 2024

SSC JE Notification 2024

SSC JE Notification 2024, SSC Junior Engineer Exam 2024 Date: एसएससी जेई नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा का नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। फिलहाल अभ्यर्थी यहां एसएससी जेई टियर 1 एग्जाम 2024 डेट चेक कर सकते हैं।

SSC JE Notification 2024 Date: कब आएगा नोटिफिकेशन

एसएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, जूनियर इंजीनियर एग्जाम का नोटिफिकेशन कल यानी 29 फरवरी को जारी कर दिया जाना था।हालांकि, आयोग ने अभी तक कोई सूचना नहीं जारी की है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेई एग्जाम नोटिफिकेशन आज जारी किया जा सकता है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

SSC JE Tier I Exam 2024: जून में होगी टियर 1 परीक्षा

जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए चयन टियर 1 परीक्षा, टियर 2 परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। एसएससी जेई टियर 1 एग्जाम का आयोजन 4 जून, 5 जून और 6 जून 2024 को किया जाएगा। योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

How to apply for SSC JE Exam 2024

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • फिर जूनियर इंजीनियर के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रखें।
SSC Junior Engineer Salary: कितनी मिलेगी सैलरी

जूनियर इंजीनियर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35400 रुपये से 112400 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited