SSC JHT Final Marks 2023: जारी हुए एसएससी जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के फाइनल मार्क्स, ऐसे करें डाउनलोड

SSC JHT Final Marks 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर एग्जाम के फाइनल मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से एसएससी जेएचटी फाइनल मार्क्स 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC JHT Final Marks 2023

SSC JHT Final Marks 2023, SSC JHT Paper 1 & 2 Final Marks 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर एग्जाम के फाइनल मार्क्स (SSC JHT Final Marks 2023) आज यानी 6 जून को जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके मार्क्स (SSC JHT Paper 1 & 2 Final Marks 2023) चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी एसएससी जेएचटी मार्क्स 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC JHT Final Marks 2023: कब हुई थी परीक्षा

एसएससी जेएचटी पेपर 1 का आयोजन 16 अक्टूबर को किया गया था। वहीं, पेपर 2 की परीक्षा 31 दिसंबर को हुई थी। जबकि, इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 1 मार्च को जारी किया गया। जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 296 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। जिसमें, सामान्य वर्ग के 150, ओबीसी के 69, ईडब्ल्यूएस के 25, एससी के 38 और एसटी के 14 पद शामिल थे। अब सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर फाइनल मार्क्स भी चेक कर सकते हैं।

SSC JHT Final Marks 2023 Direct Link

End Of Feed