SSC Launches New Website: एसएससी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, नए सिरे से ओटीआर भरने की सलाह, अब यहीं से होगा आवेदन

SSC New Website ssc.gov.in: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की है। नई वेबसाइट ssc.gov.in को लाइव कर दिया गया है। इससे पहले, SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in थी।

एसएससी ने लॉन्च की नई वेबसाइट

SSC launches New Website ssc.gov.in: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की है। उम्मीदवार अच्छे से इस नई वेबसाइट ssc.gov.in को पहचान लें, इसे लाइव कर दिया गया है। इससे पहले, SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in थी। आप देख सकते हैं, यहां nic और gov का अंतर है। आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर इस बदलाव की घोषणा की है।

संबंधित खबरें

एसएससी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि पुरानी वेबसाइट नई वेबसाइट पर एक लिंक के जरिए काम करती रहेगी। संदर्भ (reference) के लिए एसएससी नई वेबसाइट लॉन्च नोटिस नीचे संलग्न किया गया है।

संबंधित खबरें

“The Staff Selection Commission takes pride in announcing the launch of a new website which has been made live on 17.02.2024. However, the existing website will also continue to be accessible through a link on the new website,”

संबंधित खबरें
End Of Feed