SSC MTS 2023: एसएससी ने बढ़ा दी एमटीएस की सीटें, सरकारी नौकरी की बढ़ी संभावनाएं

SSC MTS 2023 Vacancies: क्या आपने भी कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा था, बता दें, ऐसे लोगों के लिए नौकरी की संभावानाएं और बढ़ गई हैं, क्योंकि एसएससी ने पदों की संख्या में जबरदस्त इजाफा ​किया है।

ssc mts 2023

एसएससी ने बढ़ा दी एमटीएस की सीटें

SSC MTS 2023 Vacancy: क्या आपने भी कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा था, बता दें, ऐसे लोगों के लिए नौकरी की संभावानाएं और बढ़ गई हैं, क्योंकि एसएससी ने पदों की संख्या में जबरदस्त इजाफा किया है। बता दें, एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) परीक्षा 2023 के तहत अब 1773 पदों को भरने का निर्णय लिया है।

पहले 1558 सीटों पर होनी थी भर्ती

इससे पहले एसएससी मात्र 1558 सीटों पर नियुक्तियां करने वाला था, हालांकि एसएससी ने उस समय भी संभावित पदों की संख्या की बात करी थी, जिसके अनुसार 1558 पद बताए गए थे, लेकिन केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों से मिली रिक्त पदों की अंतिम सूचना में पदों की संख्या को बढ़ाकर 1773 कर दिया गया है।

पदों का विवरण - SSC MTS 2023 Vacancy Details/SSC MTS 2023 Vacancy Category Wise

  • एमटीएस के 1377 (अनारक्षित 690, ओबीसी 349, एससी 125, एसटी 68 व ईडब्ल्यूएस के 145 पद)
  • हवलदार के 396 (अनारक्षित 171, ओबीसी 59, एससी 41, एसटी 86 व ईडब्ल्यूएस के 39 पद)

एसएससी एमटीएस परीक्षा - SSC MTS 2023 Exam

एसएससी एमटीएस 2023 के लिए देशभर से 26,09,777 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन 1 से 14 सितंबर तक किया गया था। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी, जिसमें 10,74,235 छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि 15,35,542 ने परीक्षा को छोड़ दिया था।

एसएससी एमटीएस परीक्षा का परिणाम - SSC MTS 2023 Result

आयोग जल्द ही एसएससी एमटीएस परीक्षा का परिणाम जारी करेगा, एक बार परिणाम जारी होने के बाद आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। चूंकि SSC ने हाल ही में दिल्ली पुलिस में सिपाही (चालक) के पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित किया है, ऐसे में एसएससी इस ओर भी तेजी से काम कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited