SSC MTS 2023: एसएससी ने बढ़ा दी एमटीएस की सीटें, सरकारी नौकरी की बढ़ी संभावनाएं

SSC MTS 2023 Vacancies: क्या आपने भी कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा था, बता दें, ऐसे लोगों के लिए नौकरी की संभावानाएं और बढ़ गई हैं, क्योंकि एसएससी ने पदों की संख्या में जबरदस्त इजाफा ​किया है।

एसएससी ने बढ़ा दी एमटीएस की सीटें

SSC MTS 2023 Vacancy: क्या आपने भी कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा था, बता दें, ऐसे लोगों के लिए नौकरी की संभावानाएं और बढ़ गई हैं, क्योंकि एसएससी ने पदों की संख्या में जबरदस्त इजाफा किया है। बता दें, एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) परीक्षा 2023 के तहत अब 1773 पदों को भरने का निर्णय लिया है।

पहले 1558 सीटों पर होनी थी भर्ती

इससे पहले एसएससी मात्र 1558 सीटों पर नियुक्तियां करने वाला था, हालांकि एसएससी ने उस समय भी संभावित पदों की संख्या की बात करी थी, जिसके अनुसार 1558 पद बताए गए थे, लेकिन केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों से मिली रिक्त पदों की अंतिम सूचना में पदों की संख्या को बढ़ाकर 1773 कर दिया गया है।

End Of Feed