SSC MTS Admit Card 2023: एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

SSC MTS and Havaldar Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव कर दिया है। एमटीएस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही ssc.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा।

SSC MTS Admit Card 2023

SSC MTS Admit Card 2023

SSC MTS and Havaldar Admit Card 2023: एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) व हवलदार परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेट्स (SSC MTS Application Status 2023) लिंक एक्टिव कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

SSC MTS Exam 2023 Date: सितंबर में होगी परीक्षा

एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, टियर 1 परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी। टियर 1 परीक्षा में दो सेशन होंगे। पहले सेशन में 120 अंकों के 40 सवाल और दूसरे सेशन में 150 अंकों के 50 सवाल होंगे।

SSC MTS Admit Card 2023 Date: कब आएगा एडमिट कार्ड

आयोग ने फिलहाल कुछ क्षेत्रों के लिए ही एमटीएस एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव किया है। वहीं, एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड परीक्षा के दस दिन पहले जारी किया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

How to Check SSC MTS Application Status 2023

  • एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
SSC MTS Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ के 1198 और हवलदार के 360 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 30 जून से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited