SSC MTS Answer Key 2022-23 OUT: जारी हुई एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की, ssc.nic.in से करें चेक
SSC MTS Tier 1 Answer Key 2022-23: एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आंसर की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की (image - canva)
Staff Selection Commission Exam for Multi-Tasking Staff Tier 1
एसएससी एमटीएस टियर 1 की परीक्षा मई को आयोजित की गई थी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके लिए मेमोरी बेस्ड क्वेश्चयन आंसर की जारी हुई है, उम्मीदवारों के लिए आंसर की के साथ-साथ रिस्पाॅन्स शीट भी जारी किया गया है। हालांकि यह आंसर की अस्थाई है, इसके बाद फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी, उम्मीदवार अपने परीक्षा रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके नीचे दिए गए लिंक पर लॉग इन कर सकते हैं। टियर 1 में शामिल होने वाले छात्र इन स्टेप्स से आंसर की चेक करें।
एसएससी एमटीएस 2022-23 टियर 1 परीक्षा की आंसर की कैसे देखें
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक साइट
ssc .nic.in पर जाएं। - यहां होमपेज पर इस लिंक पर क्लिक करें - Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2022: Uploading of Tentative Answer Keys alongwith candidates’ Response Sheet(s)
- अब नया पेज खुलेगा, जो कि पीडीएफ रूप में है, इसमें सबसे नीचे आंसर की लिंक मौजूद है।
एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा 2022-23
एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 2 मई से 19 मई, 2023 और 13 से 20 जून, 2023 तक किया गया था, इस परीक्षा के लिए 1ः30 घंटे का समय दिया गया था। एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग परीक्षा एसएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली सबसे डिमांडिंग परीक्षा में से एक है, बता दें, इस परीक्षा में 28 साल के युवा भाग लेते हैं और योग्यता भी कम मांगी जाती है।
कर्मचारी चयन आयोग हर साल एमटीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है, इसमें कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार भाग ले सकता है, बता दें, 30 जून को एसएससी 2023 की एमटीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा, जबकि इस खबर में जिस आंसर की की बात हो रही है, वह 2022 की एमटीएस परीक्षा की आंसर की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
CSIR NET 2024 December Notification Date: सीएसआईआर नेट दिसंबर का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, कैसे करें चेक
Noida School Closed News: प्रदूषण के बीच नोएडा के स्कूलों के लिए नया आदेश, हाईब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेज
BPSC 69th Final Result 2024: जारी हुआ बीपीएससी 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, bpsc.bih.nic.in से करें चेक
ICAI CA Exam Postponed: सीए जनवरी की फाउंडेशन परीक्षा हुई स्थगित, जानें किस दिन होगा एग्जाम
Assam Board Exam 2025 Date: जारी हुई असम बोर्ड 10वीं 12वीं डेट शीट, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited