होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

SSC MTS Exam 2023: बदल गई एसएससी एमटीएस परीक्षा नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि, नोट कर लें नई डेट

SSC MTS Exam 2023 Notification Released: एसएससी ने आज 28 जून को अपने पोर्टल पर जानकारी दी कि एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा के लिए 30 जून को विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसमें योग्यता, उम्र, फीस व महत्वपूर्ण तिथि की जानकारी दी जाएगी।

ssc mts 2023 notificationssc mts 2023 notificationssc mts 2023 notification

सएससी एमटीएस परीक्षा नोटिफिकेशन 2023

SSC MTS Exam 2023 Notification Released: कर्मचारी चयन आयोग ने बड़ा अपडेट जारी कर उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया, जो लंबे समय से एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा के लिए विज्ञप्ति 30 जून को जारी की जाएगी, जिसमें योग्यता, उम्र, फीस व महत्वपूर्ण तिथि की जानकारी दी जाएगी।

SSC MTS Vacancy 2023 in Hindi: अधिसूचना को पीडीएफ रूप में

आयोग एसएससी एमटीएस 2023 अधिसूचना को पीडीएफ रूप में जारी करेगा। बता दें, टियर 1 परीक्षा 01 सितंबर, 2023 से आयोजित की जा सकती है। जो उम्मीदवार मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा -2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, आधिकारिक नोटिस के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं, या यहां दिए गए स्टेप को फाॅलो करें।

End Of Feed