SSC MTS Exam 2023: कल जारी होगा एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, जानें इस बार क्या मांगी है योग्यता

SSC MTS Exam 2023 Notification : एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन कल जारी होने वाला है, बता दें, एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी थी कि 30 जून को डिटेल में विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

SSC MTS 2023 Notification age notification eligibility

एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन (image - canva)

SSC MTS Exam 2023 Notification कल यानी 30 जून को जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद इन्हें कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से भी देखा व डाउनलोड किया जा सकेगा। एसएससी ने 28 जून को अपने पोर्टल पर शाॅर्ट नोटिस जारी कर यह बताया था, कि एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा के लिए 30 जून को डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें योग्यता, उम्र, फीस व अप्लाई करने का तरीका बताया जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी एमटीएस 2023 अधिसूचना ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। यह पीडीएफ रूप में होगी, योग्यता की बात करे, तो हर बार एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए 10वीं पास लोगों से आवेदन मंगाया जाता है। कल टियर 1 परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी, यह परीक्षा 1 सितंबर, 2023 से आयोजित की जा सकती है।

SSC MTS Exam 2023: की-हाइलाइट

  • एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु आमतौर पर 18 से 25 या ज्यादा सक ज्यादा 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 का आयोजन 1 से 29 सितंबर 2023 तक किया जाने की खबर है। परीक्षा आनलाइन होगी, इसकी तैयारी अभी से तेज कर दें।
  • 30 जून को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया को भी खोल दिया जाएगा, जिसके बाद इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

जो उम्मीदवार SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बिना आधिकारिक नोटिस पढ़ें आवेदन न करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited