SSC MTS Qualification: एसएससी एमटीएस के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, कौन कर सकता है अप्लाई

SSC MTS Qualification in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा का इंतजार हर साल लाखों युवा करता है, हाल ही में SSC MTS Notification 2024 जारी कर दिया गया है, आइए जानें एसएससी एमटीएस के लिए योग्यता क्या मांगी जाती है।

SSC MTS Eligibility 2024

एसएससी एमटीएस के लिए योग्यता

मुख्य बातें
  • SSC MTS 2024 परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
  • इस भर्ती अभियान के माध्यम से 8326 पदों को भरा जाएगा।
  • देखें SSC MTS के लिए कौन आवेदन कर सकता है, क्या चाहिए सर्टिफिकेट

SSC MTS Qualification, SSC MTS Eligibility Criteria in Hindi: क्या आपके पास हायर एजुकेशन सर्टिफिकेट नहीं है, और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है। हाल ही में SSC MTS 2024 Notification जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाता है। देखा जाए तो एसएससी द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली यह सबसे खास परीक्षा है, क्योंकि इसमें हायर एजुकेशन या डिग्री नहीं मांगी जाती है, जिस वजह से हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलता है।

इस बार SSC MTS 2024 Notification के तहत कुल 8326 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, जिन पर उम्मीदवार 31 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में 4887 एमटीएस के जबकि 3439 हवलदार के पद भरे जाएंगे, लेकिन क्वालिफिकेशन दोनों के लिए एक ही है।

SSC MTS Eligibility Criteria 2024

10वीं पास छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। SSC MTS Recruitment 2024 के लिए यह है न्यूनतम योग्यता है।

विभिन्न केंद्रीय विभागों में होती है भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में विभिन्न भूमिकाओं के लिए योग्य व्यक्तियों को नियुक्त करने के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है।

Also Read : SSC MTS 2024 Notification अप्लाई करने व विज्ञप्ति के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन में मिलेगा सुधार का मौका

10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवार 31 जुलाई या उससे पहले एसएससी एमटीएस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है। आवेदन सुधार विंडो 10 और 11 अगस्त को खुली रहेगी।

SSC MTS Qualification for Female और SSC MTS Qualification for Male यह दोनों अलग अलग नहीं है कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited