SSC MTS Havaldar Exam 2021: एसएससी ने जारी की 26000 से ज्यादा शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट

SSC MTS, Havaldar Result 2021 List of shortlisted: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2021 के लिए दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

SSC MTS,  Havaldar Result 2021 shortlisted

एसएससी ने जारी की 26000 से ज्यादा शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट

Staff Selection Commission(SSC) ने Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2021 का रिजल्ट बीते दिन यानी 13 फरवरी, 2023 को जारी किया, आयोग ने साथ में दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इन अपडेट्स को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है, जिसे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी देखा जा सकता है।

एसएससी ने एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2021 के लिए लिखित परीक्षा पेपर- II का आयोजन 6 नवंबर 2022 को कराया था। इस परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। इस लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 14 नवंबर से 9 दिसंबर 2022 तक फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मानक परीक्षा (पीईटी/पीएसटी) का आयोजन किया गया, और अब रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ आ जाएगा, इसे चेक करें और एक प्रिंट ले लें।

एमटीएस के पदों के लिए कुल 14039 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और 12185 उम्मीदवारों को हवलदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

कब तक देख सकेंगे अंक

योग्य/अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों के अंक 28 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यह सुविधा 14 मार्च तक उपलब्ध होगी। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited