SSC MTS Result 2024 Declared: जारी हुआ एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक

SSC MTS Result 2024 Download: एसएससी ने ssc.gov.in पर एमटीएस और हवलदार 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस भर्ती के माध्यम से 9,583 रिक्तियों को भरना है। सफल उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी और दस्तावेज सत्यापन के लिए आगे बढ़ना होगा।

एसएससी एमटीएस हवलदार परिणाम 2024 जारी

SSC MTS Result 2024 Download: कर्मचार चयन आयोग (SSC) मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2024 का परिणाम आज 21 जनवरी 2025 को जारी कर दिया गया है। इन रिजल्ट को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। सफल उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी और दस्तावेज सत्यापन के लिए आगे बढ़ना होगा। उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से SSC MTS Havaldar Result 2024 link चेक कर सकते हैं।

SSC MTS Result 2024 Kaise Dekhe

  • उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Notice Board के नीचे देखें और 21 जनवरी के इस लिंक पर क्लिक करें — Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024 – Declaration of Result of Computer Based Examination to shortlist candidates for PET/ PST for the post of Havaldar
  • SSC MTS Havaldar Result 2024 25 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • SSC MTS Havaldar Result 2024 25 Pdf Download करें।

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षाए 2024 25 का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक किया गया था। इस भर्ती का अभियान 9,583 रिक्तियों को भरना है, जिसमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के लिए 6,144 पद और हवलदार के लिए 3,439 पद शामिल हैं।

End Of Feed