होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

SSC MTS New Pattern: बदल गया एसएससी एमटीएस सिलेबस और पैटर्न, अब नहीं होगा टियर 2 एग्जाम

New SSC MTS Syllabus and Paper Pattern 2023: कंप्यूटर आधारित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (पीईटी/पीएसटी) सहित एसएससी एमटीएस 2023 भर्ती प्रक्रिया के लिए ताजा परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जारी किया गया है। यह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है और उम्मीदवार यहां पर इससे जुड़ा विवरण चेक कर सकते हैं।

SSC MTS New PatternSSC MTS New PatternSSC MTS New Pattern

SSC MTS परीक्षा का नया पैटर्न

New SSC MTS Syllabus & Paper Pattern 2023: एसएससी एमटीएस 2023 नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गई है। कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार वेतन स्तर-1 में), एक सामान्य केंद्रीय सेवा समूह 'सी' अराजपत्रित की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा। यहां पर विभागों की वैकेंसी और अलग अलग एग्जाम के लिए डेट्स को लेकर विवरण दिया गया है, जिसे आप चेक कर सकते हैं।

भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों / विभागों / ऑफिस और कई राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों में कई संवैधानिक निकायों / सांविधिक निकायों / अधिकरणों में गैर-अनुसचिवीय पद और हवलदार (7वें वेतन के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार वेतन स्तर-1 में) आयोग), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में एक सामान्य केंद्रीय सेवा समूह 'सी' गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पद को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।

SSC MTS Dates 2023: एसएससी एमटीएस परीक्षा की जरूरी डेट्स

End Of Feed