SSC MTS Notification 2023: एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन ssc.nic.in पर, देखें कब तक कर सकेंगे आवेदन

SSC MTS Notification 2023: एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी करेगा। इसके अलावा अभ्यर्थी यहां दी गई लिंक से नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे।

SSC MTS Notification 2023 Date

SSC MTS Notification 2023

SSC MTS and Havaldar Notification 2023: एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन (SSC MTS Notification 2023) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस एग्जाम 2023 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS Notification 2023: कब आएगा एडमिट कार्ड

एसएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, एमटीएस और हवलदार परीक्षा (SSSC MTS Exam 2023) का नोटिफिकेशन कल यानी 17 जनवरी 2023 को जारी किया जाना था लेकिन अभ्यर्थी अभी तक नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। आयोग ने SSC MTS and Havaldar Notification 2023 में देरी होने का कारण भी नहीं साफ किया है। उम्मीद है कि आयोग लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म करेगा और परीक्षा का विज्ञापन जल्द ही वेबसाइट पर जारी होगा।

SSC MTS Exam 2023: ऐसे होगी परीक्षा

एमटीएस और हवलदार पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा में 100 अंको के 100 सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे कि गलत जवाब पर 0.25 अंको की निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। इस लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही आगे की चयन प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे।

SSC MTS Exam Notification 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

योग्यता की बात करें तो एमटीएस और हवलदार पदों के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited