SSC MTS Result 2022 OUT: एसएससी एमटीएस परीक्षा के परिणाम ssc.nic.in पर हुए घोषित, 11450 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

SSC MTS Result 2022 Released at ssc.nic.in: एसएससी ने 18 अक्टूबर 2023 को मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम देख सकेंगे।

Delhi Nursery Admission 2024

एसएससी एमटीएस परीक्षा के परिणाम

SSC MTS Result for Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination जारी कर दिया गया है। SSC MTS Result 2022 PDF फॉर्मेट में जारी हुआ है, उम्मीदवार मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस परिणाम यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, एसएससी ने 18 अक्टूबर को यह परिणाम जारी किए।

एसएससी ने सीबीआईसी और सीबीएन परीक्षा (SSC MTS Exam 2022) का आयोजन भारत के विभिन्न केंद्रों पर किया था। चयनित उम्मीदवार अब एमटीएस पदों के लिए एसएससी एमटीएस दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया और हवलदार पदों के लिए पीईटी/पीएसटी के लिए उपस्थित होंगे।

SSC MTS Result 2022 के साथ साथ आधिकारिक वेबसाइट पर अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सूची भी जारी की है।

How to Check SSC MTS Result 2022 - एसएससी एमटीएस परिणाम 2022 की जांच कैसे करें?

  • एसएससी वेबसाइट के मेन पेज पर, आप "लेटेस्ट न्यूज" सेक्शन में देखें यहां आपको इस नाम से लिंक मिलेगा - Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2022: Declaration of Final Result
  • इस पर क्लिक करें और SSC MTS Result Download PDF देखें।
  • यहां रोल नंबर दिए गए हैं, आपको अपना रोल नंबर ढूनकर रिजल्ट चेक करना होगा।
  • रोल नंर ढूंढने के लिए आप Ctrl+F कमांड का प्रयोग करें।

SSC MTS Result 2023 Direct Link to See PDF

11450 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में कुल मिलाकर 11450 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। परीक्षा में शामिल 110 डिबार अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। 387 संदिग्ध अभ्यर्थियों (एमटीएस के लिए 384 और हवलदार के तीन) का परिणाम भी रोका गया है। पहले एमटीएस व हवलदार की कुल वैकेंसी 12523 थी फिर 735 वैकेंसी घटकर इसे 11788 कर दिया गया था। हवलदार के पदों की संख्या 529 में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

कब देख सकेंगे अंक

एसएससी एमटीएस परिणाम जारी होने के बाद एसएससी एमटीएस अंक (SSC MTS Marks) घोषित किए जाएंगे। एसएससी एमटीएस परिणाम 2022 के साथ परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अंकों की घोषणा की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited