SSC MTS Result 2023: कब तक जारी होगा एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट, नोट कर लें डेट
SSC MTS Result 2023 Date Time: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 के लिए ssc.nic.in पर आंसर की जारी कर दी, उम्मीदवार यहां से जान सकेंगे रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा।
एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट (Image -canva)
SSC MTS Result 2023 Date Time: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा (एसएससी एमटीएस 2023 के रूप में जाना जाता है) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं, साथ ही यह भी जानें एसएससी परिणाम कब तक जारी करेगा।
उम्मीदवार SSC MTS Answer Key 2023 को एसएससी की वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके भी चेक सकते हैं। इसे एक्सेस करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।
SSC MTS Answer Key 2023 How to Check
- ssc.nic.in पर जाएं।
- आंसर की टैब पर जाएं।
- SSC MTS Answer Key 2023 PDF खोलें। लिंक पीडीएफ के अंदर दिया गया है।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- SSC MTS 2023 Answer Key डाउनलोड करें।
आयोग ने SSC MTS Answer Key 2023 PDF के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पुस्तिकाएं (Response Sheet) भी अपलोड की हैं। इसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक यहां दिया गया है:
एसएससी एमटीएस परीक्षा 1 से 14 सितंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसएससी ने कहा कि उम्मीदवार प्रति प्रश्न 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करके 17 से 20 सितंबर (शाम 4 बजे) तक, यदि कोई हो, आपत्तियां उठा सकते हैं।
अब आएगा एसएससी एमटीएस का रिजल्ट
अब चूंके आपत्ति करने का समय 20 सितंबर तक है, ऐसे में रिजल्ट 21 के बाद जारी किया जाएगा। पिछले रुझानों को देखें तो पाएंगे कि एसएससी आंसर की जारी करने के 15 दिनों में रिजल्ट भी जारी कर देता है, यानी इस परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर में आने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited