SSC MTS Result 2022: एसएससी एमटीएस टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट, ssc.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

SSC MTS Tier 1 Result 2022 Date, SSC MTS Tier 1 Result 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ टियर 1 एग्जाम का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द जारी किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही टियर 2 परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

एसएससी एमटीएस टियर 1 रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी होगा।

मुख्य बातें
  • जल्द जारी होगा एसएससी एमटीएस टियर 1 रिजल्ट
  • ssc.nic.in से कर सकेंगे डाउनलोड
  • जुलाई में हुई थी परीक्षा

SSC MTS Tier 2 Exam 2022, SSC MTS Tier 1 Result 2022 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) एग्जाम का रिजल्ट जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 सितंबर तक एसएससी एमटीएस टियर 1 रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट पर अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।

जुलाई में हुई थी परीक्षा: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए टियर 1 परीक्षा 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे गए थे। इन सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया था। ध्यान रहे कि टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही टियर 2 परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है।

जल्द जारी होगा रिजल्ट: एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2 अगस्त को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 7 अगस्त 2022 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल उत्तर कुंजी और रिजल्ट घोषित होगा। सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

End Of Feed