SSC Selection Post Recruitment 2024: शुरू हुई एसएससी सेलेक्शन पोस्ट स्टेज 12 के लिए आवेदन प्रक्रिया, जानें कब तक व कौन कर सकेगा अप्लाई
SSC Selection Post Phase 12 Recruitment Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) 10वीं स्तर, 12वीं स्तर और स्नातक स्तर सहित विभिन्न चयन पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण आज 1 फरवरी 2024 से शुरू कर दी है। उम्मीदवार ssc.nic.in के अलावा यहां से भी अप्लाई का तरीका, अंतिम तिथि, पदों की संख्या आदि जानकारी देख सकते हैं।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती 2024
SSC Selection Post Phase 12 Recruitment Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज 1 फरवरी 2024 से 10वीं स्तर, 12वीं स्तर और स्नातक स्तर सहित विभिन्न चयन पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रही है। पंजीकरण प्रक्रिया एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर शुरू हुई है, उम्मीदवार यहां से अप्लाई का तरीका, अंतिम तिथि, पदों की संख्या आदि जानकारी देख सकते हैं।
इच्छुक छात्र 28 फरवरी 2024 को या उससे पहले अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। इन तारीखों की घोषणा वर्ष 2024 के लिए एसएससी वार्षिक कैलेंडर में की गई थी।
इस फेज के लिए 5369 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/ संगठनों के तहत माध्यमिक स्तर, वरिष्ठ माध्यमिक स्तर और स्नातक स्तर पर पदों को भरा जाएगा।
एसएससी चयन पोस्ट फेज 12 के लिए कौन कर सकता है आवेदन
- शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो 10वीं, 12वीं या स्नातक डिग्री (पद की आवश्यकता के अनुसार)
- आयु सीमा के तहत 18-30 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट लागू)
शैक्षणिक योग्यता
कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी हर साल विभिन्न 'सेलेक्शन पोस्ट' पदों के लिए पात्र 10वीं पास, 12वीं पास और स्नातकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करता है। इन पर योग्यता भी पद के अनुसार, 10वीं पास, 12वीं पास और स्नातक मांगी जाती है।
एसएससी चयन पोस्ट फेज 12 परीक्षा तिथि
उम्मीदवारों का चयन अप्रैल या मई 2024 में निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा। सटीक तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से भुगतान किया जाना है। महिला या एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
सैलरी
इन पदों पर चुने गए आवेदकों को Level 1 से लेकर Level 7 (5200 रुपये से 34800 रुपये) तक पद के अनुसार, दिए जाने का प्रावधान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited