SSC Exam 2023: फिर से होगी SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C एंड D परीक्षा, जरूरी नोटिफिकेशन हुआ जारी
SSC Stenographer Grade C and D Test: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से एसएससी स्किल टेस्ट 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को एक बार फिर से आयोजित किए जाएगा। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कौशल परीक्षण के लिए आयोजन को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाने वाला है।
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D स्किल टेस्ट
SSC Stenographer Grade C and D Skill Test: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2022 के कौशल परीक्षण के पुन: आयोजन के संबंध में एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी पदों के लिए कौशल परीक्षा 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली है। कर्मचारी चयन आयोग ने मूल रूप से 15 और 16 फरवरी, 2023 को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा कौशल परीक्षा आयोजित की थी।संबंधित खबरें
एसएससी 15 फरवरी 2023 को कौशल परीक्षा के आयोजन के दौरान तकनीकी कठिनाइयों के संबंध में आयोग के क्षेत्रीय ऑफिस से कई उम्मीदवारों की शिकायतों और प्रतिक्रिया के कारण आयोग ने 10 मार्च, 2023 के लिए परीक्षा को फिर से निर्धारित किया।संबंधित खबरें
ऐसा भी देखा गया है कि कई उम्मीदवारों को 16 फरवरी और 10 मार्च को आयोजित स्किल टेस्ट में ऐसी ही परेशानी का अनुभव हुआ। अंत में, आयोग ने 15 फरवरी और 16 फरवरी, 2023 को परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी आवेदकों के लिए फिर से कौशल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था।संबंधित खबरें
आधिकारिक अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन के अनुसार, 'ये परीक्षाएं अब स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी (हिंदी) के लिए 25 अप्रैल, 2023 और स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी (अंग्रेजी) के लिए 26 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली हैं।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रभाष रावत author
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited