महज 6 दिन ही डीएम रह पाए यूपीएससी टॉपर श्रीराम वेंकटरमण, जानें क्या है पूरा मामला

श्रीराम वेंकटरमण को 24 जुलाई 2022 को अलपुझा का डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया गया और उन्होंने 26 जुलाई को जॉइन भी कर लिया था। हालांकि, उन्हें 1 अगस्त को ही इस पद से हटा भी दिया गया।

श्रीराम वेंकटरमण साल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

IAS Sriram Venkitraman: यूपीएससी एक ऐसा सपना है जिसे पूरा करने के लिए लोग कभी अपनी ज़मीन बेच देते हैं तो कभी लाखों की नौकरी तक छोड़ देते हैं। अथक प्रयासों और असफलताओं के बावजूद भी मन में आईएएस बनने की चाह रह जाती है। क्या हो अगर यूपीएससी टॉपर होने के बावजूद भी आपका डीएम बनने का सपना अधूरा रह जाए। कुछ ऐसा ही हुआ 2012 बैच के आईएएस श्रीराम वेंकटरमण के साथ, जिन्हें 24 जुलाई 2022 को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नियुक्त तो किया गया लेकिन 1 अगस्त को ही इस पद से हटा भी दिया गया।

संबंधित खबरें

क्या है पूरा मामला

दरअसल आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण पर आरोप है कि नशे में गाड़ी चलाते हुए उन्होंने मलयालम अखबार सिराज के पत्रकार केएम बशीर को टक्कर मार दी थी, जिससे पत्रकार की मौत हो गई थी। 3 अगस्त 2019 को हुई इस घटना में श्री राम को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इसी वजह से डीएम के पद पर तैनाती होते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और आखिर में केरल सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed